Spread the love

सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में इंटर कला का सीट बढ़ाने को लेकर

छात्र संघ ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक वकील बारीक के नेतृत्व में छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल काशी साहू महाविद्यालय में इंटर कला संकाय में सीटो की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपा।

 

छात्र संघ द्वारा बताया गया सरायकेला जिला आदिवासी बहुल जिला है और जिला मुख्यालय में एकमात्र महाविद्यालय काशी साहू कॉलेज है। कोविड संकट को लेकर इस वर्ष मैट्रिक पास होने वाले बच्चों की संख्या अधिक है और कॉलेज में इंटर कला के सभी 512 सीट में नामांकन हो चुका है। जबकि अब भी 700 से 800 बच्चों का नामांकन नही हो पाया है। छात्र संघ द्वारा कॉलेज में इंटर कला में सीट की अतिरिक्त संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि सभी छात्र छात्राओं का नामांकन हो सके। छात्र संघ द्वारा जैक सचिव के नाम प्राचार्य को भी ज्ञापन दिया गया है। मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो,सचिव लक्ष्मण महतो,सयुंक्त सचिव सिंगराय टुडू, भास्कर, विषकंठ, रोशन,अजय,शंकर,रविन्द्र,प्रभाकर,संजय,विशाल, जगन्नाथ,अमित,रूपेश व मनोज समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed