Spread the love

 

डीडी स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बढ़ते जा रहे अनियमितता के विरोध में विस्थापित

और प्रभावित ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा)  सरायकेला अंचल अंतर्गत मसलवा गांव स्थित डीडी स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विस्थापितों को काम से विमुक्त करने तथा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के संबंध में विस्थापित और प्रभावित ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।

Advertisements
Advertisements

 

जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के प्रत्येक चिमनी द्वारा 4 टन प्रदूषण यानी 3 चिमनियों से कुल 12 टन प्रदूषण प्रत्येक दिन आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है। इसमें खासकर मुड़िया, चंद्रपुर, सालडीह, धातकीडीह, हाथीटांड, जीवनपुर, तिरिलडीह, कोलाबीरा, लकड़बाद एवं लक्ष्मीपोष गांव में प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण से पीने का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। जिससे गाय, बैल, भेड़, बकरी एवं अन्य जानवरों को नुकसान पहुंच रहा है। आम लोग भी इस प्रदूषण के दायरे में हैं। तथा चर्म रोग एवं अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं। 96 विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया है कि कंपनी प्रबंधक ठेकेदार द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को काम से बैठाया गया है ,वहीं 8 घंटे तक मजदूरी करने पर मात्र 320 रुपये दी जा रही है, जबकि अकुशल श्रेणी के मजदूरों का प्रतिदिन की मजदूरी दर ₹373 है। ग्रामीणों ने जांच करते हुए कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Advertisements

You missed