सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के संभावित तीसरे वेब को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर डॉ विशाल कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पंचायत के प्रबुद्ध लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के संबंध में बताया गया। और लोगों से आग्रह किया गया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। तथा किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। डॉ विशाल ने कहा कि जागरूक रहकर ही कोरोनावायरस को मात दिया जा सकता है।
