Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

Advertisements

 

इस अवसर पर ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से इस बार की थीम कमिट टू क्विट पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा इस विषय पर पोस्टर स्लोगन,चित्र बनाया गया था। जिसे जिले के टीम द्वारा चयन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान चयनित तीन श्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चुनाव किया गया एवं पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार राजा मार्डी,द्वितीय पुरस्कार चांदनी प्रधान एवं तृतीय पुरस्कार के लिए दो छात्राओं दीप्ति महतो एवं भवानी प्रधान को पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार,जिला कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल दास,एनसीडी नोडल डॉ वीणा सिंह, एंटीबीपी जिला सलाहकार अशोक यादव समेत अन्य उपस्थित रहें।

Advertisements

You missed