सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में जागरूकतापूर्वक विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव राम की अध्यक्षता में मनाए गए उक्त विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्रों को समाज को साक्षर बनाने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें प्रत्येक छात्र को अपने आसपास के पांच निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाए जाने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Related posts:
