सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : बीते सोमवार को राजनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लापता छात्रा को पुलिस ने दो दिन के अंदर बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा मंगलवार रात को राजनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया गया। इधर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार केशरी ने कहा कि छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रा यहां 12वीं में पढ़ रही थी। वह बालिग भी हो गई है। परिवार ने अपने इच्छा से छात्रा को घर ले जाने का निर्णय लिया।
