Spread the love

आसनबनी मुखिया बुधनी हेम्ब्रम ने जमीन माफियाओं के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा; अंचल से बेची गई जमीन की जांच और जमीन माफियाओं पर कार्रवाही की मांग की।

सरायकेला-खरसावां: (सुदेश कुमार) वनांचल 24 टीवी लाइव की खबर का असर आसनवनी मुखिया ने जमीन माफिया पर शिंकजा कंसना शुरू कर दिया है। गुरूवार को मुखिया बुधनी हेम्ब्रम और मुखिया पति विदु मुर्मू ने अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी को कहा कि दलमा के तराई में बसे गांव महुल बागान अनुसूचित क्षेत्र आसनवनी मौजा के अंतर्गत आता है जहां गैर आदिवासी समूदाय के लोगों को और चाण्डिल अंचल कार्यालय की ओर से बंदोबस्ती जमीन पर पुंजीपतियों को स्थानीय भूमाफिया द्वारा बेचा जा रहा है । जहां वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है । जिसे वनांचल 24 टीवी लाइव पर विडीयो लाईव दिखाया गया है ।

Advertisements
Advertisements

वही मुखिया बुधनी हेम्ब्रम ने साफ तौर पर लिखा है कि स्थल निरक्षण के बाद अंचल अधिकारी को भु माफिया का खेल आसनबनी मौजा के थाना नं 325 खाता नं 460 के कुल रकवा 9ण्34 सरकारी भुमि का प्लाटिंग कर भु माफिया द्वारा शहरी व्यवसायीयों को खुलेआम चुनौती के साथ बेचने का काम कर रहे है । इस मामले में मुखिया बुधनी हांसदा अपनी संलिप्ता से इंकार करते हुये । भू माफिया के खिलाफ जांच की मांग अंचल अधिकारी को आवेदन सौपा है ।

वही मुखिया पति विदु मुर्मु ने बताया है कि रैयत भुमि फेकल मझीयान का अंशदार हपना मांझी है जो हपना मांझी उसके दादाजी का नाम भी है जो खतियान में अंकित है। परन्तु पंचायत स्तर से वशांवली होपना मांझी जाती प्रमाण पत्र के लिया बनाया गया था न की जमीन की हेराफेरी के लिये ।

 

Advertisements

You missed