सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) नेहरू युवा केंद्र द्वारा आज़ादी का अमृतोत्सव 75 लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेल जैसे फिटनेस गतिविधियों को लेने के लिए प्रोत्साहित करने और लोगों के बीच स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन एनआर गवर्नमेंट प्लस 2 हाई स्कूल में कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनवाईकेएस के राज्य निदेशक विजय कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन एनवाईकेएस के राज्य निदेशक विजय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहने और स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित करके कोई भी चिकित्सा खर्च को घटा कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकता है। हर युवा को शारीरिक व्यायाम और योग के लिए दैनिक दिनचर्या में कुछ समय निकालने की आदत डालनी चाहिए। क्योंकि शारीरिक रूप से स्वस्थ अकेले मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा राष्ट्र प्रगति के लिए मजबूत और फिट युवाओं की जरूरत है। जिला स्तर पर फ्रीडम रन देश भर के 93 जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें झारखंड राज्य के साहेबगंज और रांची नाम के दो अन्य जिले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनवाईकेएस पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में 25 सितंबर को एक और मेगा फ्रीडम रन का आयोजन करेगा। उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह रोजाना दो घंटे योग और शारीरिक व्यायाम करते है जिससे उन्हें पूरे दिन काम करने के लिए जोश और उत्साह के साथ फिट रखता है।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता में पूरे जिले के 200 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, काशी साहू कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक, 20 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, 10 तीरंदाजी अकादमी के छात्र और एनआर गवर्नमेंट प्लस हाई स्कूल के प्लस टू स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का आयोजन किया गया।
मौके पर काशी साहू कॉलेज एनएसएस पीओ सुप्रभा टूटी, डीएसओ संजीत कुमार, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आशुतोष कुमार साहू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, नंदन उपाध्याय, एनआर गवर्नमेंट प्लस हाई स्कूल प्रधानाचार्य बासुदेव राम एवं अन्य उपस्थित रहे।