Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)  : 17 वां सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप आदित्यपुर में आगामी 24 और 25 सितंबर को होगा। इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकन्दर महतो ने बताया इस प्रतियोगिता मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग ले सकेगीं।

 

जिसनमें 14 वर्ष से नीचे,16 वर्ष से नीचे ,18 वर्ष से कम और 20 वर्ष से नीचे के बालक/बालिका इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अपने स्कूल/क्लब के द्वारा एथलेटिक्स संघ मे रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना आवश्यक है। इसके आधार पर प्रतिभागी इस खेल मे भाग ले पाएंगे। पंजीकरण करते समय जन्म प्रमाणपत्र/आधार कार्ड ओरिजनल लेकर आना है। उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा जो 2 से 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर 19 सितंबर को संघ की एक बैठक आदित्यपुर मे होगी।

You missed