सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) महाप्रभु श्री जगन्नाथ की परंपरागत रथ यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार को मौसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर परिसर की विशेष रूप से साफ सफाई की गई। सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई सुपरवाइजर बबन सिंह की देखरेख में मौसी बाड़ी प्रांगण सहित उसके आसपास के क्षेत्र की भी विशेष रूप से साफ सफाई की गई। सफाई सुपरवाइजर बबन सिंह द्वारा बताया गया कि रथ यात्रा को देखते हुए जगन्नाथ श्री मंदिर से लेकर मौसी बाड़ी तक साफ सफाई के कार्य किए जा रहे हैं।
श्री जगन्नाथ सेवा समिति ने जारी किए कार्यक्रमों की तिथि:- सरायकेला की परंपरागत रथ यात्रा में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के नेत्रोत्सव एवं नवयौवन वेश 2021 को लेकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा की गई है। समिति के सुधीर चंद्र दास एवं सचिव कार्तिक कुमार परीक्षा ने इस संबंध में बताया है कि श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में उत्कलीय केवल परंपराओं का निर्वाह करते हुए कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके तहत 9 जुलाई को महाप्रभु श्री जगन्नाथ का नेत्रोत्सव, नवयौवन वेश एवं पूजन मंदिर में होगा। 10 जुलाई को उभा अमावस्या रहेगा। एवं 12 जुलाई को रथ पारंपरिक का पूजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम केवल सीमित पुजारियों के जरिए परंपराओं का निर्वाह करते हुए संपन्न होगा।