सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) कोलाबीरा बस्ती में शिवसेना बजरंग अखाड़ा के तत्वाधान कराए जा रहे बजरंगबली मंदिर निर्माण के मंगलवार को छत का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
अखाड़ा के संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल के नेतृत्व में कराए जा रहे बजरंगबली मंदिर निर्माण के तहत मंगलवार को ग्राम वासियों की एकजुटता और एकता के साथ कुछ ही घंटों में मंदिर के छत का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। संयोजक शंभू मंडल ने बताया कि तकरीबन 15 लाख रुपया की लागत से बनाए जा रहे उक्त बजरंगबली मंदिर का निर्माण गुजरात के राजमिस्त्री द्वारा किया जा रहा है। जो 4 महीने में पूर्ण रूप से मंदिर को बनाकर तैयार करेंगे।
मंगलवार को मंदिर के छत ढलाई के अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सोय, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, शंभूनाथ पति, रघुनाथ सिंहदेव, वनमाली मंडल, भागीरथी मंडल, लाल मोहन महतो, नरसिंह महतो, गुरुचरण महतो, प्रहलाद महतो, विष्णु नायक, अनिल महतो, संजय हांसदा, करमु मुखी, विजय टूडू, बुद्धेश्वर कैवर्त, छुटू कैवर्त सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
