Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)  नालसा और झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisements

 

जिसमें विभिन्न पंचायत और गांव के लोग दर्जनों की संख्या में विधिक जागरूकता शिविर में शामिल हुए। जिला अंतर्गत ठाटूपाड़ा गांव में प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित कानूनों एवं कानूनी सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लीगल एड के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव ने बताया कि जिले भर की प्रखंडों में लगे शिविरों में तकरीबन 350 लोग शामिल हुए। जिनमें से लगभग 150 लोग लाभान्वित हुए हैं।

Advertisements

You missed