Spread the love

झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है हेमंत सरकार, हर गांव में संस्कृति संरक्षण को लेकर होगा भव्य देशाऊली : चंपाई सोरेन

सरायकेला-खरसांवा (संजय मिश्रा)  आदिवासी हो समाज महासभा की सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के तत्वाधान सरायकेला के बड़बिल स्थित आदिवासी हो समाज महासभा के सांस्कृतिक भवन परिसर में हो भाषा के वारंग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु पंडित कोल लाको बोदरा की 102वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

Advertisements

 झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में मनाई गई उक्त जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने परंपरागत रीति रिवाज से आदिवासी सांस्कृतिक भवन परिसर स्थित ओत गुरु पंडित कोल लाको बोदरा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ओत गुरु पंडित कोल लाको बोदरा आदिवासी हो भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार और संरक्षक रहे। जिन्होंने हो भाषा के उत्थान एवं संरक्षण के लिए वारंग क्षिति की लिपि की खोज की थी। जिसे आज अपनाने और संरक्षण के साथ विकास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्तर से स्कूलों में वारंग क्षिति लिपि से हो भाषा की पढ़ाई शुरू करने और उसके शिक्षक स्कूलों में नियुक्त करने के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसका प्रस्ताव रखेंगे।

उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि राज्य के सभी गांव में आदिवासियों की परंपरागत देशाऊली का निर्माण और सौंदर्यीकरण करते हुए चाहरदीवारी के साथ घेराबंदी किया जाएगा। जिससे संस्कृति एवं गांव की परंपरागत रीति रिवाज के संरक्षण के साथ उनका विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरायकेला के तितिरबिला में ढाई करोड़ रुपए की लागत से भव्य मॉडल देशाऊली का निर्माण किया जाएगा। राज्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार सभी राज्यवासियों एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प होकर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। कोरोना जैसे महामारी के समय में भी दूसरे राज्यों से मजदूरों को सुरक्षित अपने राज्य में वापस लाते हुए उनके लिए आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश के नंबर वन मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हुए हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए सोनाराम बोदरा ने कहा कि स्थानीय विधायक और राज्य के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन जनहित में राज्य सहित क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता से लगे हुए हैं। समारोह को महासभा की जिलाध्यक्षा सावित्री कुदादा एवं शिक्षक योगेश्वर हेंब्रम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टिलू, भोला महंती, लिपू महंती सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश हेंब्रम द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओत गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती के अवसर पर आयोजित किए गए ब्लड डोनेशन कैंप के ब्लड डोनरों को शॉल ओढ़ाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

Advertisements

You missed