सरायकेला। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद राजनगर पहुंची सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का स्वागत किया गया। मौके पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के एकजुटता और उनके सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा।
