
सरायकेला। जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को खरसावां थाना के आमदा ओपी अंतर्गत चाईबासा-खरसावां मुख्य मार्ग पर आमदा ओपी के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 25 वर्षीय दर्शन चाकी की ऑन द स्पॉट घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य 17 वर्षीय सोमा चाकी एवं 23 वर्षीय बॉबी पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया। जबकि मृतक दर्शन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। दिन के तकरीबन 11:00 बजे घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम के पांड्राशाली गांव निवासी मृतक दर्शन अपने ही गांव के दो अन्य साथियों सोमा और बॉबी के साथ फुटबॉल मैच देखने बाइक से खरसावां के उदालखाम आया हुआ था। फुटबॉल मैच देखने के उपरांत वापस अपने गांव लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन द्वारा उनके बाइक को टक्कर मारने से उक्त सड़क हादसा हुई। घटना को लेकर आमदा ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक दर्शन का फाइल फोटो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन
