सरायकेला -खरसावां (संजय मिश्रा) जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों… की कहावत आज एक बार फिर सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 स्थित नोरोडीह बस्ती में चरितार्थ होते हुए देखा गया। जहां सड़क दुर्घटना के बाद बीते 6 वर्षों से इलाज के लिए बात जोह रहे चैतन मुखी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर कमेटी के सहयोग का साथ मिला। झामुमो नगर उपाध्यक्ष लिपू महंती इसकी सूचना के साथ झामुमो के बड़ बाबू सिंहदेव, दाशरथी परीक्षा एवं अजंबर मुखी के साथ चैतन के आवास पर पहुंचे। और चैतन की पूरी आपबीती सुनते हुए त्वरित इलाज की व्यवस्था करवाए। जिसके तहत तत्काल एंबुलेंस मंगाकर चैतन मुखी को प्रॉपर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम भेजा गया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष लिपू महंती ने बताया कि भुक्तभोगी चैतन के इलाज का पूरा खर्चा उठाया जाएगा। यदि पैर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता हुई तो उसे भी पूरा किया जाएगा। बताते चलें कि चैतन स्थानीय तौर पर मालवाहक ट्रकों से सामान उतारने का कुली का काम किया करते थे। तकरीबन 6 साल पहले घटी एक सड़क दुर्घटना में उनका बायां पैर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका समय के साथ पैसों के अभाव में प्रॉपर इलाज नहीं हो पाने के कारण चैतन चलने फिरने में असमर्थ रहे। इस दौरान परिवार संचालन को लेकर भारी आर्थिक संकट का सामना भी कर रहे थे। जिसके कारण इलाज कराने में भी असमर्थ बने हुए थे।
