Spread the love

सरायकेला। सरायकेला के पाठागार मोहल्ला निवासी उत्कलमणि आदर्श पाठागार के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय तारिणी शंकर कवि एवं धर्मिष्ट देवी स्वर्गीय ज्योत्सना मई कवि के एक ही दिन बीपी 18 सितंबर को निधन होने से सरायकेला शोकाकुल रहा। इसे लेकर बृहस्पतिवार को उत्कलमणि आदर्श पाठागार भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें पाठागार जलेस कवि, गोलक बिहारी पति, चंद्रशेखर कर, काशीनाथ कर द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया गया। श्रद्धांजलि सभा में उक्त चारों सहित सुदीप पटनायक, सुशांत महापात्र, अनुप रथ, भोला महंती, दयाशंकर सारंगी, पवन कवि, हलधर दाश, चिरंजीवी महापात्र, दशरथी परीक्षा, दुखूराम साहू, पिनायक सारंगी, दीपक कर, तरुण भोल, सानो कवि, चक्रधर महंती एवं दिनेश रथ सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में उक्त दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। और 2 मिनट का मौन रहकर दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Advertisements

You missed