सरायकेला। मतदान केंद्रों पर 25 एवं 26 सितंबर को लगाए जा रहे विशेष कैंप को लेकर शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सरायकेला प्रखंड अंतर्गत 51 अजजा सरायकेला विधानसभा के बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बूथ संख्या 348, 352 और 354 का निरीक्षण किया। जिसमें मतदान केंद्रों पर उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर को गरुड़ा एप प्रपत्र छह, सात एवं आठ का निष्पादन, मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं अन्य विषयों के संबंध में जायजा लिया। साथ ही 25 एवं 26 सितंबर को विशेष कैंप के माध्यम से मतदाताओं का प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस कड़ी में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराने का भी निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र संबंधी तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कैंप के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र से 10-10 प्रपत्र प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया। ताकि स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके। और कोई भी मतदाता वंचित ना रहे। इस निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर, प्रखंड निर्वाचन शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक महतो मौजूद रहे।
Related posts:
RAJNAGAR NEWS :शहीद ग्राम गोबिंदपुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का लगा शिविर कुल 657 आवेदनो...
SARAIKELA NEWS : पीएनबी आरसेटी परिसर सरायकेला मे बैंक सखी दीदियो के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाल...
Saraikela News अंचल अधिकारी और सीडीपीओ की अगुवाई में सरायकेला प्रखंड कार्यालय से पोषण जागरूकता रथ रव...
