Spread the love

चैत्र पर्व चड़क पूजा :

त्रेता युग के प्रतीक स्वरूप लाया गया वृंदावनी घट…

सरायकेला। चैत्र पर्व में होने वाले चड़क पूजा के घट पाट परंपरा के तहत सोमवार की देर शाम वृंदावनी घट लाया गया। इस अवसर पर पाट भोक्ता माजना घाट पर पहुंचकर विधि विधान के साथ वृंदावनी घट के पवित्र जल को उठाएं।

Advertisements

इसके बाद रामायण और जय श्री राम के उद्घोषणा के साथ वृंदावनी घट लेकर चले। इस दौरान घटवालियों द्वारा हनुमान और उनकी वानर सेना का वेश धरकर खुशी के इजहार के साथ प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि रामायण के वृंदावनी एपिसोड में हनुमान माता सीता की खोज कर और लंका दहन कर वापस भगवान श्री राम के पास लौटते हैं।

तब खुशी से उक्त नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है। वृंदावनी घट आगमन के दौरान श्रद्धालु अपने-अपने घरों से निकलकर पवित्र वृंदावनी घट का दर्शन किए। रात्रि डेली मार्केट स्थित प्राचीन शिवालय के प्रांगण में पहुंचकर वृंदावनी घट की स्थापित की गई।

Advertisements

You missed