सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान सरायकेला स्थित व्यवहार न्यायालय में सितंबर महीने के मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें लाए गए मामलों के निष्पादन के लिए कुल 3 बेंचों का गठन किया गया। इस अवसर पर लोक अदालत में लाए गए एनआई एक्ट, एमवी एक्ट, एक्साइज एक्ट, फॉरेस्ट मामले, क्रिमिनल कंपाउंडेबल मामले एवं इलेक्ट्रिसिटी जैसी संबंधी मामलों की सुनवाई पर बेंचों में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी एवं पैनल अधिवक्ता शामिल रहे। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, एसडीजेएम गीतांजलि टोप्पो एवं जेएमएफसी सुशील कुमार पिंगुआ की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच परस्पर समझौते के आधार पर एक्साइज एक्ट के कुल 5 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें बतौर समझौता राशि 22250 प्राप्त किया गया।
