Spread the love

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विपक्षी दलों ने किया धरना प्रदर्शन,

सरायकेला। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा देश की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष विपक्षी दल कांग्रेस, झामुमो तथा राजद द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. जिसमें तीन कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने तथा किसानों को अनिवार्य रूप से एमएसपी की गारंटी देने, पेट्रोल, डीजल व गैस के कीमतों की वृद्धि को वापस लेने जैसी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर महागठबंधन द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटाराय किस्कू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह सरकार है और इस सरकार को आम जनता, नौजवान व किसान की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. यही कारण है कि एक तरफ जहां विभिन्न पेट्रो उत्पादों में बेतहाशा वृद्धि कर आम लोगों के सामने परेशानी खड़ी की जा रही हैं, वही दूसरी ओर तीन कृषि कानूनों के जरिए किसानों के हितों का दमन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो ने भी केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी 11 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो वे इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे. धरना प्रदर्शन के उपरांत महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

Advertisements

You missed