Spread the love

तीसरे दिन मनाया गया सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागीदारी दिवस

सरायकेला। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार तथा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तीसरे दिन सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागीदारी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पंचायत सरायकेला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के धोबासाई अवस्थित सामुदायिक शौचालय की सामूहिक साफ सफाई की गई।

मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत क्यूआर कोड के माध्यम से सार्वजनिक शौचालय के साफ सफाई के प्रति स्टार के माध्यम से प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि इसके माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति के विषय में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इस अवसर पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, सफाई सुपरवाइजर बबन कुमार सिंह, समीर कुमार रजक एवं पीआईयू रोहित कुमार साहू, पीआईयू लालू प्रसाद महतो, पीआईयू बजरंग महंती, पीआईयू कमल कुमार थापा, पीआईयू जीतू खालखो सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed