Spread the love

सरायकेला थाना परिसर में शुक्रवार को बीडीओ मृत्युंजय कुमार व अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंहा की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रशासन द्वारा बताया गया सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार पूजा में किसी तरह का कोई पंडाल,तोरण द्वार या स्वागत गेट नहीं बनाया जाना है। बताया गया मूर्त्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट की होगी।

Advertisements
Advertisements

पूजा के दौरान मेला लगाना प्रतिबंध रहेगा साथ ही पूजा पंडाल के समीप ठेला,दुकान नही लगाना है। दुर्गा पूजा को शांति व भाईचारगी के साथ कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करना है। पूजा के दौरान प्रसाद का वितरण नही करना है लेकिन पूजा समिति भक्तों के घर घर पैकेट में प्रसाद पहुंचा सकती है। बगैर मास्क के पंडाल में प्रवेश की अनुमति नही होगी। पूजा समिति के सदस्यों व पूजारी को कोविड वैक्सीन का एक डोज लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल के उद्घाटन एवं सांस्कृतिक समारोह का कोई समारोह नही होगा। पूजा के बाद विसर्जन जुलूस नही निकलेगी बल्कि प्रशासन द्वारा चिन्हित जगहो में माता के मूर्त्ति का विसर्जन करना होगा। इस दौरान बीडीओ,इंस्पेक्टर आलोक कुमार व थाना प्रभारी मनोहर कुमार द्वारा भी कोविड-19 गाइडलाइन में पूजा का आयोजन करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख गोपीनाथ गागराई, जलेश कवि,भोला मोहंती, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा,राज बागची,शंभु अग्रवाल व प्रेम अग्रवाल समेत शांति समिति एवं पूजा कमिटि के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed