Spread the love

सरायकेला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पट्टनायक, नपं उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

अध्यक्षा मीनाक्षी पट्टनायक ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य-अहिंसा के पूजारी थे। गांधी जी के सत्य व अहिंसा के आदर्शों पर चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजली होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत गांधी जी का सपना था जिसे साकार करना हमारा दायित्य है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के महान योगदान और त्याग के लिए लोग उन्हें महात्मा के नाम से जानते हैं।

गांधी जी ने दुनिया को सत्य और अहिसा का संदेश दिया। गांधी जी का कहना था कि हिसा के रास्ते पर चलकर आप कभी भी अपने अधिकार नहीं पा सकते। मीनाक्षी पट्टनायक ने गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नगरवासियों को उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने की अपील की। मीनाक्षी पट्टनायक ने कहा कि बापू की 152 वीं जयंती के अवसर पर हम सब संकल्प लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि एक बार उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक हम घर में नहीं लाएंगे और ना ही लाने देंगे बल्कि आसपास के लोगों को भी ऐसा करने का सुझाव देंगे। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए हमें इसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा। ताकि हमारे प्रयास सफल हो सके और आने वाले समय में सरायकेला नगर पंचायत सफाई के मामले में नंबर वन पर हो। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सभी वार्ड पार्षद समेत स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisements

You missed