Spread the love

सरायकेला: नगर पंचायत सरायकेला में 27 सिंतबंर से शुरु हुए साप्ताहिक आजादी का अमृत महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार तथा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी एवं सफाई मित्र धन्यवाद के पात्र हैं।

Advertisements

लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा करवाने का एकमात्र उद्देश्य है कि इसमें नगर पंचायत अधिकारी एवं कर्मियों के साथ आम लोगों को भी सफाई के प्रति सजग एवं जागरूक रहना है। तथा समाज में सफाई सबकी जनभागीदारी और सबका प्रयास होना चाहिए। महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को नगर पंचायत सभागार में सफाई मित्र सम्मान समारोह सह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की यात्रा का डिजिटल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत सफाई मित्रों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन किस प्रकार अपने शहरी स्थानीय निकाय में करना है यह बताया गया। साथ ही साथ ठोस अपशिष्ट का पृथक्करण करना सिखाया गया। मौके पर नगर प्रबंधक महेश जारीका,लालू महतो,जीतु खलखो,रत्नेश्वर पट्टनायक,बजरंग मोहंती समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed