सरायकेला। सीनी के गांधी चौक के पास मोहितपुर सड़क पर सोमवार को अहले सुबह समृद्धि स्पंज आयरन कंपनी के एक असंतुलित हाईवा ने गौतम कुमार दास के मकान पर जबरदस्त ठोकर मारा जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हुआ। जिसमें कोई हताहत नहीं हुए। घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है और कंपनी से घर बनवाने तथा सड़क दुरुस्त करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व चीनी गांधी चौक से मोहित पुर महादेवपुर होते हुए कांड रात तक काली करन सड़क निर्माण की गई है। अब तक इस का मरम्मत ही कर्म नहीं हुआ। इस बीच मोहितपुर में समृद्धि स्पंज आयरन कंपनी का निर्माण हुआ और कंपनी के कच्चे माल आयरन और एवं तैयार माल स्पंज आयरन की धुलाई के लिए इसी सड़क पर बड़े-बड़े ट्रक, हाईवा एवं ट्रेनों का परिचालन होने लगा। बिना मरम्मत के भारी वाहनों के आवागमन से सड़क की स्थिति दिनोंदिन जर्जर होने लगी। कंपनी द्वारा अपने वाहनों के आवागमन के लिए सड़क पर छाई एवं मिट्टी मुरूम देकर गड्ढे भरे जाने लगे परंतु इससे सड़क की दुर्गति में कोई सुधार नहीं हुई और वर्तमान सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। सड़क की मरम्मत ई करण के लिए मोहित पुर एवं महादेव को के अलावे आसपास के ग्रामीणों ने कंपनी से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई पर सारे प्रयास तूती का नकारा साबित हुआ।
एक तो जर्जर सड़क जिस पर मिट्टी दस्त डाला गया और भारी बारिश के वजह से सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है और न केवल वाहनों की बल्कि पैदल चलने वाले के लिए भी एक चुनौती बन गई है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण विभिन्न वाहनों एवं साइकिल पर चलने वाले छोटी बड़ी सड़क हादसे का शिकार बन रहे हैं। जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय ग्रामीण परेशानियों का दंश झेल रहे हैं और कंपनी अपना उल्लू सीधा कर रही। गांधी चौक के पास मोहित पुर सड़क पर हुई आज की घटना खोलो जर्जर सड़क का कारण बता रहे हैं।
उन्होंने बताया के अगर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पाया जाता है कि आज अहले सुबह कई महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी कि इस बीच कंपनी का हाईवा असंतुलित होकर जर्जर सड़क पर लड़का लाने लगी। महिलाएं किसी तरह अपनी जान बचाई जबकि असंतुलित हाईवा गौतम कुमार दास के घर में जा टकराया और घर का दीवाल टूट गया। अगर सड़क काम बारामती करण नहीं हुआ तो इसी तरह दुर्घटनाएं होते रहेगी।