पीएसए प्लांट के अधिष्ठापन से ऑक्सीजन की उपलब्धता और भी सुलग हो जाएगी,
निर्वात ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी: उपायुक्त
सरायकेला। सरायकेला स्थित सदर अस्पताल परिसर में अधिष्ठापित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी, डीआरसीएचओ, डीपीएम, एनएचएम सहित चिकित्सा कर्मी और अन्य उपस्थित रहे। उपायुक्त के निर्देश पर सदर अस्पताल में कोविड काल के दौरान अपनी लगनशीलता के साथ काम करने वाली नर्स प्रमिला रोबर्ट के द्वारा फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट के संचालन में गुणवत्ता और मानक का पूरा पूरा पालन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि पीएसए प्लांट लग जाने से ऑक्सीजन की उपलब्धता और भी सुलभ हो जाएगी। ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है। इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। जो पाइप लाइन से सदर अस्पताल के 80 बेड तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 500 एलपीएम की क्षमता वाले पीएसए प्लांट का अधिष्ठापन किया गया है। कोरोना के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र गति के साथ सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। संक्रमण के तीसरे वेब से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार चिकित्सीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में लगा हुआ है। राज्य सरकार द्वारा यह पहल है कि जिले को पर्याप्त ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे भविष्य में लोगों को दूसरे जगह ना जाना पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों को जानकारी दी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए गैल अथॉरिटी द्वारा जिले में 4000000 रुपए की लागत से 6 नए आईसीयू बेड निर्माण के लिए सीएसआर के सक्षम स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमें जल्द ही सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं विभागीय स्तर से जिले में सदर अस्पताल सरायकेला के भवन को बेड की संख्या को बढ़ाने और चांडिल अनुमंडल अस्पताल के निर्माण पर विचार विमर्श किया गया है। जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।