Spread the love

सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वाधान में खरसांवा प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय पड़ियाबाद में बुधवार को दो दिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। बोर्ड के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी आर के गोप ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है जो उनके निर्धनता का सबसे बड़ा कारण है। बताया इससे निजात पाने के लिए ग्रामीण श्रम शक्ति को विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकरण आवश्यक है।

Advertisements

 

उन्होंने ई श्रम पोर्टल की जानकारी देते हुए श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिको से अपना निबंधन कराने की अपील की। इसमें 16 से 59 वर्ष के श्रमिक अपना निबन्धन ऑन लाईन या प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम ई-श्रम पोर्टल में जाकर निःशुल्क कर सकते हैं। उन्होंने कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोग लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा जान जोखिम में पड़ सकता है।

उन्होंने टीकाकरण के प्रति समाज में फैले नकारात्मक तथ्य तथा विचारों से दूर रहने का आह्वान करते हुए टीका लेने की अपील की। मौके पर बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान सहिया साथी कमलता महतो,सुष्मिता प्रधान, अनिता देवी,रीमा प्रधान,मोतीलाल प्रधान व अमित प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed