सरायकेला ब्रेकिंग:- आज दो घंटे बाधित रहेगी बिजली
सरायकेला: सरायकेला शहरी क्षेत्र के 11 केभी टाउन फीडर में मेंटेनेंस का काम को लेकर शुक्रवार 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक फीडर में विद्युत आपूर्त्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेन्द्र किस्कू ने बताया सरायकेला टाउन फीडर में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मेंटेनेंस का काम होगा इस दौरान संबंधित क्षेत्र सरायकेला शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पारलपोसी,कुड़ी,बड़ा टांगरानी,छोटा टांगरानी व टिमनिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया फीडर का मेंटेनेस कार्य के पश्चात विद्युत आपूर्त्ति बहाल कर दी जाएगी। कार्यपालक अभियंता किुस्कू ने इस दौरान उपभोक्ताओं के असुविधा के लिए खेद जता
