Spread the love
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर गांव में बुधवार की शाम जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गोविंदपुर गांव के ही रहने वाले चंदन डे नामक एक ओटो चालक अपना ओटो लेकर काम के लिए निकला था कि जैसे ही कुछ ही दूर पर हाथियों का झुंड को देखा तो वह अपना जान बचाकर ऑटो छोड़ किसी तरह वहां से भाग निकला।
इस दौरान हाथियों के झुंड ने ऑटो के आगे लगे गार्ड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही साथ गांव के किसानों द्वारा लगाई गई फसल को हाथियों के झुंड पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है जिससे गांव के किसानों को भारी नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव के किसानों ने वन विभाग से हाथियों द्वारा की गई नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द देने और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर ले जाने का मांग किया है। गांव में हाथियों के झुंड देखने के बाद झामुमो के पंचायत अध्यक्ष राजन मुर्मू ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है।
तकरीबन 14 की संख्या में जंगली हाथियों के गोविंदपुर पहुंचने की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो ने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से जंगली हाथियों के उक्त दल को सुरक्षित जंगल की ओर भेजने का कार्य कर लिया गया है।
Advertisements

You missed