Spread the love

 

हेमंत सरकार सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने और गरीबों को रोजगार के माध्यम से

आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है संकल्पित: चंपाई सोरेन।

सरायकेला। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत शिविर लगाकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन के तत्वाधान आयोजित किए गए उक्त शिविर में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोरायबुरु, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि के साथ उन्होंने योजना के तहत 28 लाभार्थियों के बीच बकरी, 10 लाभुकों के बीच सुकर एवं रोजगार सृजन योजना के तहत 11 लोगों के बीच 25000 के चेक का वितरण किया।

मौके पर अपने संबोधन में मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य के अधिकांश लोग कृषि तथा पशुपालन पर निर्भर रहते हैं। सरकार आम जनों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें पूर्ण रूप से सशक्त करने के प्रयास कर रही है। जिसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। किसान पशु या लोन लेकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। और अपने परिवार को एक बेहतर आर्थिक स्थिति दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने और समाज के गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े। साथ ही कहा कि हेमंत सरकार राज्य की कला एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। जिससे समाज में हमारी लोक कलाओं का पहचान बना रहे। उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और समय आने पर टीका लगवाने की अपील जिलेवासियों से की। कहा कि सरकार सभी बेरोजगार को आत्मनिर्भर बनाने तथा सभी के लिए बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर सदैव तत्पर है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए योजना अंतर्गत प्राप्त परिसंपत्तियों का सही इस्तेमाल कर जिंदगी को बेहतर बनाने की अपील की।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए अपील की। उन्होंने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से वंचित लाभुकों के विषय में भी जानकारी देते हुए सरकार की योजनाओं द्वारा लक्ष्य पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आईटीडीए निदेशक ने सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में वितरण किए जा रहे हैं परिसंपत्तियों सहित लाभार्थियों को योजना से जुड़ने के लिए योग्यता एवं प्रमाणता के विषय में बताया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलू एवं लिपू महंती भी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed