Spread the love

सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के सरमाली स्थित सामुदायिक विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। बोर्ड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने कहा केंद्र सरकार ग्रामीणों को स्वावलंबन बनाने की दिशा में श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रारम्भ की है।

इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए 10 लाख तथा उत्पादन क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक ऋण देने की व्यवस्था की गई है। सेवा क्षेत्र में 5 लाख से ऊपर तथा उत्पादन क्षेत्र में 10 लाख से ऊपर ऋण लेने हेतु 8 वीं पास अनिवार्य है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 35 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है। महिलाएं कौशल विकास कर इन योजनाओं का लाभ लेकर स्ववलंबी बने। गव्य तकनीकी पदाधिकारी शैलेश कुमार ने विभाग द्वारा दिए जाने वाला पशु ऋण योजना के बारे में जानकारी देते हुए आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए महिलाओं से गो पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में 11 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 80 महिलाओं ने भाग लिया। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान,शिक्षिका स्नेहलता पांडा,विकास कुमार प्रमाणिक,केंदुआ के वार्ड सदस्य भवानी महतो,फटिक चंद्र मंडल व सुनीता महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed