सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत हुडिंगडीह गावं में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे डीएलएसए के पीएलवी राधेश्याम महतो ने ग्रामीणों को अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक कराया।
कहा लोक अदालत के माध्यम एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों को सहायता पहुँचने के उद्देश्य से ही विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जा रहा है। बताया गया सर्प दंश से मृत्यु,व्रजपात से मृत्यु होने पर उनके परिजनो को आपदा के तहत सरकारी मुआवजा मिलने का प्रवाधान है इसलिए ऐसी स्थिति में मुआवजा के लिए आवेदन करे। शिविर में ग्रामीणों को यातायात नियम,निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिनियम,चाईल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य विषयो की जानकारी दी गयी। मौके पर पीएलवी आलोक साहू समेत अन्य उपस्थित थे।
