Spread the love

सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत कृष्णापुर गांव में एक परिवार को ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है।

Advertisements

5 बच्चों पत्नी सहित परिवार सरायकेला थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। और ग्रामीणों के खिलाफ में लिखित शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित रामराई हांसदा ने पुलिस के समक्ष शिकायत में कहा है कि परिवार कुल सात सदस्य हैं। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं।

इसके अलावा अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करता रहा हूं। विगत 21 जून को मेरे पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा बैठक किया गया। और बैठक में मुझे गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया। गांव ना छोड़ने पर मुझे परिवार सहित जान मारने की धमकी देने लगे। ग्रामीणों की बैठक में गांव के माझी मंगल किस्कू, सुरेश किस्कू, बिगुल किस्कू, लोखीन किस्कू, भोस्को हांसदा,संगा किस्कू,हिमा किस्कू,झोकरो सारडी,जयराम हेम्ब्रेम,अलोमनी मुर्मू,दुलु टुडू,भुट्टी टुडू,देविघासी टुडू,होपना किस्कू,मंगल किस्कू,कृष्ण पूर्ति,बुलाय किस्कू, चरण हांसदा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया.

राम राई ने पुलिस से न्याय देने एवं अपने व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि सामान्य जीवन व्यतीत कर बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकूं।
इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने जानकारी दी है कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

Advertisements

You missed