पूरी सुरक्षा के साथ पीड़ित परिवार की गांव में सकुशल वापसी हो : सालखन मुर्मू…
सरायकेला। चांद पर घर बना कर रहने की सोचने वाले आज के हाईटेक युग में भी ग्रामीण क्षेत्रों में डायन कुप्रथा जैसी रूढ़िवादी परंपराएं अपने चरम पर हैं। बीते दिनों सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़कुम पंचायत के कृष्णापुर गांव में सामने आए डायन कुप्रथा के मामले को लेकर शनिवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोध जताया है।
मामले को लेकर सरायकेला पहुंचे सालखन मुर्मू ने इस संबंध में उपायुक्त से टेलिफोनिक बात कर रामराई हांसदा के पीड़ित परिवार कि गांव में पूरी सुरक्षा के साथ सकुशल वापसी की मांग की। जिस पर उपायुक्त द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। सालखन मुर्मू द्वारा मौके पर बताया गया कि बीते 21 जून को ग्रामीणों ने बैठक कर रामराई हांसदा की पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को गांव से दरबदर किया है। जिसके बाद 5 बच्चों सहित रामराई हांसदा अपनी पत्नी को लेकर रिश्तेदार के यहां रहने को विवश है। इससे रामराई की गांव की खेती तबाह हो गई है। और बच्चों का पढ़ाई बाधित हो गया है।
Related posts:
सरायकेला-खरसावां - कांड्रा में रेलवे ओवर ब्रिज का टूटा गार्डवाल की जीर्णोद्धार जल्द पूरी किए जाने क...
सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला में कोविड वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति व शत प्रति...
आदिवासी हो समाज महासभा के जिला कमेटी की हुई बैठक, महाधिवेशन में शत प्रतिशत सहभागिता को लेकर हुई चर्च...