Spread the love

सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान जिले के सभी प्रखंडों और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि जागरूकता दिखाने के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स की टीम गठित की गई है।

जिनके द्वारा अमृत महोत्सव और पैन इंडिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और विधिक सेवाओं के संबंध में डोर टू डोर प्रोग्राम कर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लगातार 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पूरे जिले में चलाए जा रहे उक्त जागरूकता कार्यक्रम से करीब हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।

Advertisements

You missed