सरायकेला स्थित ब्लड बैंक में एल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कंपनी के संस्थापक डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए उक्त रक्तदान शिविर में कुल 11 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के ब्लू डायमंड लीडर दुर्योधन महतो ने बताया कि एक बड़े मिशन के संस्थापक स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत, लाखों लोगों को स्वस्थ एवं लाखों लोगों को रोजगार देने वाले कंपनी के संस्थापक के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में हजारों लोगों द्वारा रक्तदान किया गया है।
इस अवसर पर सदर अस्पताल मैनेजर संजीत रॉय, ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दू कुमार सिंह, एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित कंपनी के लीडर एवं डिस्ट्रीब्यूटर में मानिक लाल प्रजापति, मंगल हांसदा, सायमंड किंडो, गोलक महतो, गणेश रजक, समाजसेवी करन महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
जमशेदपुर विद्युत लोको सेड में इंजन सेंटिंग के दौरान 50 वर्षीय रेल कर्मचारी निषेध कुमार शेखर इंजन की ...
सरायकेला:ब्लॉक अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को ...
SARAIKELA NEWS : राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए कुल 483 लंबित मामले और 5300 प्र...