Advertisements

सरायकेला के धर्मशाला रोड स्थित बिहारी कॉलोनी में सोमवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे एक बड़ा 10 चक्का ट्रक संकरी सड़क से होता हुआ घुस गया। जिसके बाद पेयजल पाइप लाइन को तोड़ते हुए नालियों को तोड़कर नाली में जा घुसा। जिससे मोहल्ले वासियों को सुबह-सुबह पेयजल सहित आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। घटना से आक्रोशित मोहल्लावासियों ने इसकी सूचना स्थानीय सरायकेला थाने नगर पंचायत कार्यालय को दी। मौके पर पहुंचे सरायकेला पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने नागरिक सुविधाओं को लेकर कार्य प्रारंभ किया है।
