Spread the love

ग्रामीणों ने पये जल समस्या को लेकर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि से शिकायत की, जल्द होगा निदान दिया अश्वासन….

घाटशीला (दीपक नाग,झारखंड ब्यूरो) कुतलूडीह,उत्तरी मौउभंडार पंचायत के महिलाओ ने पये जल की किल्लत की समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती को फोन पर जानकरी दी । इस पर चक्रवर्ती व्यस्त कार्यक्रम के वावजूद मोहल्ले पहुंचकर ग्रामीणों से मिले और समस्या की जानकरी लिया ।

Advertisements

ग्रामीणों ने बताया की कुतलूडीह,उत्तरी मौउभंडार पंचायत में 20-25 परिवार रहते हैं और शुद्ध पये जल के लिए एक ही चापाकल है और चापानल से बहुत मुश्किल से पानी निकलता है । मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री चक्रवर्ती ने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करके पानी की समस्या की जानकरी दी। साथ ही उन्होने बीडीओ से शीघ्र उपाय करने का आग्रह किया ताकिए ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो सकें ।

इस अवसर पर कांग्रेस के ओ बी सी मोर्चा के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष जगमोहन शर्मा, वाहिद खान, विश्वनाथ प्रताप, उर्मिला देवी, सुखमती देवी, लक्ष्मी देवी,सविता देवी, राजेश राम, शिवप्रसाद राम, जगदीश राम, विनोद राम, लक्ष्मण राम, भरत राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थें ।

Advertisements

You missed