Spread the love

सरायकेला। कोरोना काल में एंड्रायड फोन नहीं रहने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों के लिए सरायकेला पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार द्वारा दान में दिए गए फोन तथा कुछ नए फोनों की व्यवस्था की गई।

इन मोबाइल फोनों को गुरुवार को गरीब बच्चों के बीच वितरण किया गया। एसपी आनंद प्रकाश ने सरकारी स्कूल के 17 बच्चों के बीच नए व पुराने फोन का वितरण किया। इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के आलोक में गरीब बच्चों के बीच पुराने फोन का वितरण किया जा रहा है। इसको लेकर समाज के लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वह फोन का दान करें। यह दान किए गए फोन गरीब बच्चों के काम आ सकते हैं। इसी अभियान के तहत यह कार्य किया जा रहा है। यह शुरुआत है। आगे भी गरीब बच्चों के बीच फोन का वितरण किया जाएगा। उधर इस मौके पर फोन पाकर गरीब स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा उनके भविष्य सुधारने को लेकर यह पहल की जा रही है। जिससे उन्हें अब ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में सुविधा मिल सकेगी।

Advertisements

You missed