टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स द्वारा गांजिया नवागढ़ नाव घाट पर क्षमता से अधिक वेस्ट किया जा रहा है डंप
सरायकेला। टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स द्वारा सरकारी जमीन का अधिग्रहण कर क्षमता से अधिक वेस्ट का डंप किया जा रहा है। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत के गंजिया नवागढ़ नाव घाट के समीप किए जा रहे उक्त डंपिंग कार्य से स्थानीय ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। इस परेशानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को गम्हरिया अंचलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा।
जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स डिवीजन द्वारा अवैध रूप से क्षमता से अधिक वेस्ट का भंडारण किए जाने से गोचर भूमि का अस्तित्व समाप्त हो रहा है। साथी आसपास की खेती भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया है कि क्षमता से अधिक वेस्ट की डंपिंग कार्य में लगे वाहनों के आवागमन के कारण सड़कों की स्थिति दयनीय हो चली है। ग्रामीणों ने उक्त समस्या का समाधान 3 दिनों के भीतर करने की मांग जिलाधिकारी से की है। साथ ही चेतावनी भी दिया है कि 3 दिनों के भीतर यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स की गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।