Spread the love

सरायकेला: सरायकेला के धुआनसाई में लगभग एक 5 फीट का लंबा जहरीला कोबरा सांप निकला। जिसके बाद स्थानीय जनों में दहशत की स्थिति रही. जहां कोबरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।

 

मौके पर लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग एवं स्नेक कैचर राजा बारिक को दी गई. सूचना मिलते ही राजा सांप निकले हुए घर को पहुंचे। जहां राजा के पहुंचने के बाद पूरे टोला के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं स्नेक कैचर राजा ने बताया कि ये सांप काफी जहरीला है। इस सांप के काटने से लगभग 40 मिनट के अंदर अगर सांप काटने वाले व्यक्ति का सही इलाज नहीं हुआ तो उसकी जान जाना निश्चित है। काफी के मशक्कत के बाद राजा ने सांप का रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद सांप को एक डब्बा में भरकर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। वहीं इधर टोला के लोगों ने राजा की काफी सहारना की है एवं सभी लोगों ने उनको धन्यवाद भी दिया है। बताया जा रहा है कि स्नेक कैचर राजा अगर सही वक्त पर पहुंच कर सांप को नहीं पकड़ते तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।

Advertisements

You missed