मृतक अमित कुमार मिश्रा की मां और बड़ी दीदी राज्य के आदिवासी कल्याण एवं
परिवहन मंत्री से मिलकर लगाई न्याय की गुहार, मंत्री ने कहा…..
सरायकेला। सरायकेला के लाल रहे 34 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर अमित कुमार मिश्रा के बीते 25 जून को छत्तीसगढ़ के चापा स्थित कंपनी क्वार्टर में हुई मौत के मामले में सोमवार को अमित के परिजनों ने राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
स्थानीय परिसदन में स्वर्गीय अमित की मां मनोरमा मिश्रा एवं बड़ी दीदी नीतू मिश्रा ने मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर सभी वस्तुस्थिति की जानकारी दी। जिसमें अमित की मौत को हत्या करार देते हुए मामले की उच्चस्तरीय सीबीआई की जांच करवाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दिलवाने के लिए गुहार लगाई। मौके पर उन्होंने अमित की मौत के मामले में सभी घटनाक्रमों से मंत्री चंपाई सोरेन को अवगत कराया। और कहा कि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा असहयोग का रवैया अपनाया गया है। परंतु घटना के 4 महीनों बाद आए बिसरा रिपोर्ट में मृतक अमित के शरीर में जहरीले अमोनियम फास्फेट पाए जाने की पुष्टि की गई है। बताया गया कि अमित घर का इकलौता बेटा था। जिस पर पारिवारिक जिम्मेदारियां भी थी। वह अपनी पत्नी रानू मिश्रा एवं 4 साल की बेटी के साथ-साथ पूरे परिवार का अच्छी प्रकार देखभाल कर रहा था।
पूरे मामले को गंभीरता एवं गहराई से सुनने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा मृतक अमित के परिजनों को आश्वस्त किया गया कि झारखंड सरकार की ओर से इस मामले में हरसंभव मदद की जाएगी। और मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से बात की जाएगी।