सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस पंचायत में अवस्थित मेसर्स इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बीते दिनों जमीनदाताओं को दिए गए नियुक्ति पत्र पर कांग्रेस पार्टी के जिला जनरल सेक्रेट्री सुशेन मार्डी ने सवाल उठाया है। उन्होंने स्थानीय विधायक दशरथ गागराई द्वारा इसे लेकर स्थानीय लोगों और जमीन दाताओं के साथ मिलकर किए गए लंबे संघर्ष पर कहा है कि पूरे मामले में कंपनी की स्थापना से प्रभावित हुए लोग आज भी ठगे हुए उचित व्यवस्था की आस लगाए बैठे हैं। इनके मामले में भी कंपनी और स्थानीय विधायक को सूधि लेनी चाहिए। उन्होंने जमीन दाताओं के बीच बांटे गए नियुक्ति पत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के लेटर पैड पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। जबकि इस नाम पर कोई भी रोजगार दाता कंपनी नहीं है। उन्होंने कहा है कि इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्र परिसर में अलग-अलग नामों से तीन कंपनियां संचालित हैं। ऐसे में जमीनदाताओं को कंपनी द्वारा यदि नियुक्ति मिलती है तो उनके लिए खुशी का विषय हो सकता है।
Advertisements
Advertisements