Spread the love

सरायकेला। पातकोम ढिशोम माझी पारगाना माहाल के तत्वाधान इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आदिवासी संथाल समाज का विशाल मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पुड़सी, गांगुडीह, कांगलाडीह, रसुनिया गांव के माझी बाबा की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

 

पातकोम दिशोम देश पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा की उपस्थिति में सभी गांव के महिलाओं एवं गांव के माझी बाबा, नायके बाबा, गडेत बाबा, पारानिक बाबा को समाज के विभिन्न कुरीतियों से बचाकर समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा के विकास पर बल दी गई। समाज में एकता का विकास करने और परंपरागत रिती रिवाज को बचाने के लिए नई पीढ़ी के युवक-युवतियों को सही मार्गदर्शन देने और संथाल समाज के परंपराओं को बचाए रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे लाने का विचार दिया गया। समारोह में युवाओं के उत्साह को देखते हुए पारगाना बाबा द्वारा धन्यवाद दिया गया। समारोह में हाप पारगाना सुखराम बेसरा, पुड़सी के श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, महेंद्रनाथ टूडू, हराधन मार्डी, परेश हांसदा, सुकलाल मुर्मू, सुकसारी माझी, बाबा फुचू मार्डी, बाजार मछली, डोमन हांसदा, सनातन मुर्मू, लक्ष्मीनारायण सोरेन, बितन हांसदा, धनीराम सोरेन एवं कालीचरण मुर्मू सहित अन्य माझी बाबा उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed