सरायकेला: जेएमटी ऑटो लिमिटेड में कार्य कर रहे कुल 95 कामगारो को कंपनी द्वारा वर्ष 2019 में निकाल दिए जाने के बाद अब तक कंपनी द्वारा इन कामगारो को फूल एंड फाइनल सेटलमेंट की राशि नही दी गयी है।
जिससे आक्रोशित कामगार बुधवार को सरायकेला के प्रखंड उपप्रमुख सह भाजपा नेता नरेश महतो उर्फ माइकल महतो के नेतृत्व में श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आखिरी अल्टीमेटम दी। कामगारो ने बताया वे फूल एंड फाइनल सेटलमेंट को लेकर अक्टूबर 2019 से लेकर अब तक कंपनी व श्रम अधीक्षक का चक्कर लगा रहे है लेकिन अब तक कोई राशि का भूगतान नही किया गया है।
इस संबंध में श्रम अधीक्षक की ओर से कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी कर इन सभी 95 कामगारो का फूल एंड फाइनल सेटलमेंट का भूगतान करने का भी निर्देश दिया गया लेकिन कंपनी प्रबंधन ने सेटलमेंट राशि का भूगतान नही किया। श्रम अधीक्षक पहुंचे कामगारो ने कहा काम से निकाले जाने के बाद उनके परिवार में गंभीर आर्थिक संकट है। इसके बावजूद यदि अगले एक माह तक कंपनी द्वारा फूल एंड फाइनल सेटलमेंट का भूगतान नही करती है तो एक माह के बाद सभी 95 कामगारो द्वारा श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा। मौके पर केसी लोहार,विकास तांती,गुलाब तांती व राजेश तांती समेत अन्य कामगार उपस्थित थे।