Spread the love

सरायकेला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान राजनगर प्रखंड के ईचा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नालसा और झालसा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं पैन इंडिया अवेयरनेस कैंपेन एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध, ट्रैफिक नियम सहित अन्य सरकारी योजनाओं एवं विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पीएलभी भक्तु मार्डी, जितेंद्र महतो, स्कूल के शिक्षक अमित महतो की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन डोर टू डोर एवं अवेयरनेस प्रोग्राम किए जा रहे हैं। इसके तहत बुधवार को 50 से अधिक गांव में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जन कल्याणकारी सरकारी योजना और निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवंबर तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा।
मौके पर उन्होंने बृहस्पतिवार को सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम में संबंधित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विकलांग प्रमाण पत्र का लाभ लेने की अपील की है।

Advertisements

You missed