सरायकेला। सिंहभूम सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा जिले के अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में बृहस्पतिवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत डुमरा गांव पहुंची। जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मौके पर उन्होंने गांव की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। और ग्रामीणों को समस्याओं के जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटेराय किस्कू सहित ग्रामीण एवं कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।
