सरायकेला -खरसावां (संजय मिश्रा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा विभाग द्वारा कोरोना के प्रथम लहर से लेकर अब तक जिले भर में कोरोना से प्रभावितों और जरूरतमंदों के बीच सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेवा विभाग द्वारा चांडिल प्रखंड अंतर्गत 3 गांव तेतलो, तिरूलडीह और बिंदुबेरा में कुल 86 परिवारों के बीच कच्चा राशन का सहयोग किया गया। जरूरतमंदों के बीच कच्चा राशन का वितरण करते हुए जिला सेवा प्रमुख प्रभात सिंह स्वाँसी, रामनाथ हलधर एवं अन्य स्वयंसेवकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में अभी भी समाज के कुछ तबके को समाज से ही सहयोग की आशा है। इसे देखते हुए संघ द्वारा समाज के इस कठिन परिस्थिति में जरूरतमंदों के लिए कच्चा राशन का व्यवस्था किया गया। उन्होंने बताया कि मानव हित और राष्ट्रहित में ऐसे पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
