Spread the love

सरायकेला। ई-श्रम कार्ड बनवाईए और 200000 का मुफ्त बीमा पाइए। असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के बीच योजना का प्रचार प्रसार करते हुए भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर शनिवार को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 स्थित अटल क्लीनिक में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्ड के जरिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर 200000 की मुफ्त बीमा के साथ-साथ श्रम विभाग की सभी योजनाओं बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण, भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किए जाने पर देश के किसी भी राशन दुकान से राशन की उपलब्धता जैसे लाभ मिल सकेगा। उन्होंने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बनवाने की पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 16 से 59 आयु वर्ग के बीच वाले सभी प्रकार के मजदूर और कामगार इसके लिए पात्र हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए केंद्र पर उन्हें अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा।

Advertisements

You missed